Sunday, February 25, 2024

Direct Recruitment under UPSC 04/2024

 संघ लोक सेवा आयोग धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069


सूचनात्मक भर्ती विज्ञापन सं. 04/2024


निम्नलिखित पदों पर चयन द्वारा सीधी भर्ती के लिए वेबसाइट https://www.upsconline. nic.in के माध्यम से 24 फरवरी, 2024 से 14 मार्च, 2024 तक ऑन-लाइन भर्ती आवेदन (ओ.आर.ए.) आमंत्रित किए जाते हैं.

1. (रिक्ति सं. 24020401424) मुख्य सलाहकार लागत का कार्यालय, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय में सहायक निदेशक (लागत) के पद के लिए छत्तीस रिक्तियां (अनारक्षित-15, ई.डब्ल्यू.एस.-04, अ.पि.व.-10, अ.जा.-05, अ.ज.जा.-02) (पीडब्ल्यूबीडी-02)*


छत्तीस रिक्तियों में से दो रिक्तियां बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) की श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) की ज


श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आरक्षित दो रिक्तियों में से एक रिक्ति बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) की श्रेणी से संबंधित जैसे दृष्टिहीन और अल्प दृष्टि संबंधी अक्षमता अर्थात् दृष्टिहीन (बी.) या अल्प दृष्टि (एलवी) और शेष एक रिक्ति बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) की श्रेणी से संबधित जैसे बहुविध अक्षमताओं (एमडी) अर्थात् उपर्युक्त अक्षमताओं की श्रेणियों में से कम से कम दो अक्षमताओं वाले जैसे दृष्टिहीन और अल्प दृष्टि संबंधी अक्षमता अर्थात् दृष्टिहीन (बी.) या अल्प दृष्टि (एलवी), बधिर और ऊंचा सुनने संबंधी अक्षमता अर्थात् बधिर (डी) या ऊंचा सुनने वाले (एचएच), प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात सहित चलने में असमर्थ, कुष्ठरोग उपचारित, बौनापन, तेजाबी हमले से पीड़ित एवं मांसपेशीय कुपोषण संबंधी अक्षमता अर्थात् दोनों पैर प्रभावित लेकिन हाथ नहीं (बीएल) या दोनों हाथ प्रभावित (बीए) रो या एक पैर प्रभावित (दायां या बायां) (ओएल) या एक हाथ प्रभावित (दायां या बायां) (ओए) या दोनों पैर और दोनों हाथ प्रभावित (बीएलए) या एक पैर तथा एक हाथ प्रभावित (ओएलए) या दोनों पैर और एक हाथ प्रभावित (बीएलओए) या कुष्ठ रोग उपचारित (एलसी) या बौनापन (डीडब्ल्यू) या तेजाबी हमले से पीड़ित (एएवी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. वेतनमान : 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-10. आयु: ि अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष, अ.पि.व. के लिए 38 वर्ष और अ.जा. / अ.ज.जा. के लिए 40 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 45 वर्ष


2. (रिक्ति सं. 24020402124) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेषज्ञ ग्रेड-III (कार्डियो वैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी) के पद के क लिए तीन रिक्तियां (अनारक्षित-01, अ.पि.व.-01, अ.जा.-01) वेतनमान : 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल 11 प्रै.नि.भ. आयु: अनारक्षित के लिए 40 वर्ष, अ.पि.व. के लिए 43 वर्ष और अ.जा. के लिए 45 वर्ष.


3. (रिक्ति सं. 24020403124) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेषज्ञ ग्रेड-III (अंतःस्राविका) के पद के लिए दो रिक्तियां (अनारक्षित-01, अ.पि.व.-01) वेतनमान: 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन नि मैट्रिक्स में लेवल-11 + प्रै.नि.भ. आयु: अनारक्षित के लिए 40 वर्ष, अ.पि.व. के लिए 43 वर्ष. 


4. (रिक्ति सं. 24020404424) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में सहायक लागत लेखा अधिकारी के पद के लिए सात रिक्तियां (अनारक्षित-05, अ.पि.व.-01, अ.जा.- 01) वेतनमान : 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-10. आयु : अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, अ.पि.व. के लिए 38 वर्ष और अ.जा. के लिए 40 वर्ष, 

5. (रिक्ति सं. 24020405624) दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में सहायक कार्यकारी इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए एक रिक्ति (अ.पि.व.-01) वेतनमान: 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-10. आयु: अ.पि.व. के लिए 38 वर्ष. 

6. (रिक्ति सं. 24020406124) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में विशेषज्ञ ग्रेड-III (चिकित्सा जठरांत्र रोग विज्ञान) के पद के लिए एक रिक्ति (अनारक्षित-01). वेतनमान: 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-11 + प्रै.नि.भ. आयु: अनारक्षित के लिए 45 वर्ष.

7 . (रिक्ति सं. 24020407124) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दिल्ली सरकार में विशेषज्ञ ग्रेड-III (बालरोग) के पद के लिए सत्रह रिक्तियां (अनारक्षित-04, ईडब्ल्यूएस-01, अ.पि.व.-08, अ.जा.-02, अ.ज.जा.-02) वेतनमान: 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-11 प्र.नि.भ. आयु: अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस के लिए 45 वर्ष, अ.पि.व. के लिए 48 वर्ष और अ.जा./ अ.ज.जा. के लिए 50 वर्ष

8. (रिक्ति सं. 24020408124) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में विशेषज्ञ ग्रेड-III (मनश्चिकित्सा) के पद के लिए नौ रिक्तियां (अनारक्षित-02, अ.पि.व.-04, अ.जा.-02, अ.ज.जा.-01) वेतनमान: 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-11+प्रै.नि.भ. आयु: अनारक्षित के लिए 45 वर्ष, अ.पि.व. के लिए 48 वर्ष और अ.जा./अ.ज.जा. के लिए 50 वर्ष. आयु सीमा की गणना करने के लिए निर्णायक तिथि ऑन-लाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी.


उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की ओ.आर.ए. वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in देखें. 'चयन द्वारा भर्ती हेतु उम्मीदवारों के लिए अनुदेश तथा अतिरिक्त सूचना' के साथ विस्तृत विज्ञापन, आयोग की वेबसाइट




No comments:

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/ News/ Videos.