Sunday, February 23, 2025

Vacancy Notification for Teacher in Kendriya Vidyalay

 केन्द्रीय विद्यालय- एनटीपीसी-शक्तिनगर जिला- सोनभद्र (उ.प्र.) पिन: 231222 फोन: 05446-232270

वेबसाइट: http://www.ntpcshaktinagar.kvs.ac.in

ई-मेल: kvntpcskt@gmail.com

KENDRIYA VIDYALAYA-NTPC-SHAKTINAGAR

Distt. SONEBHADRA (U.P.) PIN: 231222, Ph. 05446-232270, (23) 6294(0),

235197, 8644 (R) 05446-232270 (Fax) CBSE AF FILIATIOΝ ΝΟ. 2100030

Website: http://www.ntpcshaktinagar.kvs.ac.in

फा.सं.- 43062/के.वि. शक्तिनगर/2024-25/

E-mail: kvntpcskt@gmail.com

दिनांक: 22.02.2025


शिक्षकों/प्रशिक्षकों की (पूर्णत: अस्थायी/संविदा आधारित) नियुक्ति हेतु


WALK-IN-INTERVIEW

पूर्णतः अस्थायी/संविदा के आधार पर विभिन्न पदों हेतु पैनल तैयार करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। संविदा के आधार पर नियुक्ति विद्यालय में पद रिक्त होने या किसी शिक्षक के अवकाश पर जाने की स्थिति में ही नियमानुसार की जायेगी। शैक्षिक योग्यता पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट (https://ntpcshaktinagar.kvs.ac.in) से डाउन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी पूरी तरह भरे हुए मूल आवेदन पत्र स्वप्रमाणित संलग्नकों की छायाप्रति तथा मूल प्रति के साथ दिनांक 04.03.2025 को निम्नलिखित पदों हेतु प्रातः 9.00 बजे विद्यालय परिसर में उपस्थिति अनिवार्य है।


1. प्राथमिक शिक्षक (PRT)

2. कम्प्युटर अनुदेशक (Computer Instructor)

3. काउंसलर (Counsellor)

4. योग शिक्षक (Yoga Teacher)

5. स्पेशल एजुकेटर (Special Educator)

6. पी.जी.टी. (केमिस्ट्री)

7. टी.जी.टी. (इंग्लिश)

8. टी.जी.टी., साइंस (बायोलॉजी)

विस्तृत विज्ञापन, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सूचनाओं हेतु वेबसाइट देखें।

प्राचार्य

केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर

Ref.No.F. 430240/KV Skt/2024-25/326

Dated: 22.02.2025


No comments: