किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने पर आपका रिज्यूम ही आपको रिप्रजेंट करता है. रिज्यूम के आधार पर ही आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आता है या आपको जॉब के लिए ध्यान में रखा जाता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको तुरंत इंटरव्यू का कॉल आ जाए तो आप अपने रिज्यूमे में इन बातों का ध्यान रखें…
रिज्यूम में छोटे-छोटे सब-हैड बनाएं
इसमें आप अनुभव, योग्यता, स्किल आदि के अलग-अलग सबहैड बनाएं. उसके बाद उसमें पॉइंट्स के आधार पर अपनी बात रखें. अपनी सारी योग्यता को क्रमानुसार संक्षिप्त और आकर्षक शब्दों में लिखें ताकि नियोक्ता यह समझ पाए कि आप उस जॉब विशेष के लिए उपयुक्त हैं या नहीं.
सही और एक ही फॉन्ट का इस्तेमाल करें
रिज्यूम बनाते समय फॉन्ट का इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. इसके लिए आपको आकर्षक फॉन्ट का इस्तेमाल होना चाहिए और कभी भी ज्यादा डिजाइन आदि ना लगाएं और एक फॉर्मल फॉन्ट का इस्तेमाल करते हुए रिज्यूमे में इस्तेमाल करें.
तकनीकी ज्ञान का वर्णन
इसके अंतर्गत अपने उस प्रमुख स्किल को बताने के साथ शुरू करें जिसमें आप अपने आप को सबसे ज्यादा कुशल मानते हैं. तो पहले सभी तकनीकी ज्ञान की सूची बना लें और फिर उन्हें कुशलता के अनुसार क्रम में लगाकर उसका उल्लेख करें.
गलती ना हो
आपका रिज्यूम भले ही क्रिएटिव नहीं हो, लेकिन कभी भी आपके सीवी में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. इसलिए जब कभी भी किसी जॉब के लिए अप्लाई करें तो सबसे पहले रिज्यूम को पढ़ें और देखें उसमें कोई गलती तो नहीं है. इसमें स्पेलिंग और फैक्ट की कोई गलती नहीं होनी चाहिए.
साधारण और पढ़ने योग्य
जब कोई आपका सीवी या रिज्यूम देखता है तो इंटरव्यू लेने वाले शख्स को यह सीवी उलझा हुआ नहीं बल्कि साधारण सा दिखना चाहिए. इसलिए अपने रिज्यूमे में हमेशा टेक्स्ट का फॉन्ट और कलर सलेक्शन अच्छा होना चाहिए, ताकि हर कोई आपका रिज्यूमे आसानी से पढ़ सके और उसे कोई दिक्कत ना हो.
No comments:
Post a Comment