दोस्तों आज जिस तरह से हर कोई, कोई न कोई प्रतियोगी परीक्षा
दे रहा है और सभी लोग सफलता की रेस में लगे हुए है. कुछ लोग इस रेस में सफलता प्राप्त कर लेते है तो कोई असफल हो जाता है.
सफलता हासिल करने का पहला मन्त्र है कड़ी मेहनत. दोस्तों कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता. प्रतियोगी परीक्षाओ में अगर आप सफल होना चाहते है तो, आपको अपना बेस्ट देना होगा. प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल होने वाले स्टूडेंट अपनी कमियों को दूर करते हुए सिलेबस के अनुरूप पढाई करते है.
अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर Competitive Exam की तैयारी करते है तो उन्हें सफलता अवश्य मिलती है.
इसलिए यहाँ पर आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे के लिए कुछ खास टिप्स दे रहे है .
क्वालिटी पढाई है जरुरी-
परीक्षा हाँल में सभी स्टूडेंट को एक ही तरह के प्रश्नपत्र मिलते है. सभी स्टूडेंट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. अगर आप भी परीक्षा हाँल में बेहतर परफ़ोर्मेंस करना चाहते है तो सबसे पहले पढाई के घंटो को गिनने के बजाय अपनी क्वालतीस्टडी पर जोर दे.
किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान निगेटिव सोच से दूर रहे. हमेशा सकारात्मक सोच रखे. कई घंटे पढाई करने से अच्छा है की कुछ घंटे ध्यान लगाकर पढाई करे. माना अगर आप 10 से 12 घंटे पढ़ते है और आपको इन 12 घंटो में सिर्फ 50% ही मार्क्स आये, तो इसका क्या फाइदा .
कुछ देर ही पढ़े पर मन को एकाग्र रखकर पढाई करे. हमेशा खुश रहने की कोशिश करे, यह आपको तनाव से भी बचाएगा साथ ही इससे पढाई में मन भी लगेगा और आप बेहतर परफ़ोर्मेंस देने में कामयाब होंगे
पिछले प्रश्नपत्रो के अनुरूप करे तैयारी-
आज का समय कठिन प्रतियोगिता का समय है. यह कैरियर में नई ऊंचाइयां हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का भी दौर है. कैरियर चाहे M. B. A. में बनाना हो, I. I. T. में बनाना हो या होटल मेनेजमेंत में या कोई दूसरा, आज हर स्टूडेंट के लिए जरुरी है मानसिक मजबूती. इसके अभाव में कई स्टूडेंट जल्दी हताश और निराश हो जाते है.
इसलिए आज के दौर में मानसिक तौर पर मजबूत होना बहुत जरुरी है. यह तभी संभव हो सकेगा, जब आप सम्बन्धित परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से करेंगे. अगर आपको Competitive Exam में अच्छी तैयारी करनी है, तो आपके लिए जरुरी है की आप इस परीक्षा में पूछे गये पिछले 10 वर्षो के प्रश्नों को एकत्रित करे.
अगर आप किसी भी परीक्षा में पूछे गये पिछले 10 वर्षो के प्रश्नों का गहन अध्ययन करते है, तो आपका आत्मविश्वास का लेबल और सोच का दायरा काफी स्ट्रांग हो जायेगा और आप अपनी कमियों को भी अच्छी तरह से जान जायेंगे.
किसी भी उपलब्धि को पाने के लिए आपको ऊँची छलांग लगाने की जरुरत पड़ती है. हो सकता है की आप दुनिया के सबसे तेज और प्रतिभाशाली व्यक्ति न हो, किन्तु लगातार मेहनत करे तो सफलता किसी भी कीमत पर आपकी ही होगी.
इस दुनिया में हमारी जीत निरंतर प्रयत्नशीलता पर ही टिकी है. सफलता एक निरंतर चलने वाला अभ्यास है. अगर आप अपनी कमियों को पहचानते हुए उसे निरंतर सुधारते चलेंगे तो आप किसी भी परीक्षा में सक्सेज़ प्राप्त कर सकते है.
सिलेबस पर करे फोकस-
हर परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाते है. आपके लिए बेहतर होगा की आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उसके सिलेबस का गहन अध्ययन करे. अगर आप सिलेबस के अनुरूप स्टडी करते है, तो आप परीक्षा हाँल में बेटर करने में अवश्य कामयाब होंगे. अक्सर स्टूडेंट सिलेबस को नज्जरन्दाज करके शार्टकट अपनाते है.
इस तरह के स्टूडेंट पढाई करने के बावजूद अपने लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पाते है. अगर आपको सफल होना है, तो आपको सिलेबस में पूरा कमांड किसी भी हालत में करना ही होगा. अगर इस तरह की सोच रखकर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
बारीक़ घटनाओ पर रखे नजर-
आजकल की सभी परीक्षाओ में करेंट घटनाओं से सम्बन्धित प्रश्नों की संख्या काफी होती है. इस कारण इसे नजरन्दाज नहीं किया जा सकता है. अगर आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना है तो आप रोज के 2 घंटे करेंट घटनाओं की तैयारी पर दे. इसे आप नियमित दिनचर्या में शामिल करे. आप अख़बार पढने के साथ ही न्यूज़ चैनल अवश्य देखे.
इसके साथ ही बाजार में करेंट अफेयर्स के कई पुस्तके उपलब्ध है. आप किसी एक पुस्तक की नियमित पढाई करे. अगर आप इस तरह की रणनीति अपनाते है, तो आपकी तैयारी कुछ महीनो में ही बेहतर हो जाएगी और आप औरो के मुकाबले अच्छी स्थिति में होंगे.
अभ्यास ही है सफलता की कुंजी-
अगर आप औब्जैकटिव टाइप की परीक्षा दे रहे है तो आपके लिए टाइम मेनेजमेंत अहम है. इसके अभाव में आप किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते है. यह एक दिन में संभव नहीं है. यह तभी संभव है, जब आप इसका निरंतर अभ्यास करते है. आपके लिए बेहतर होगा की आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, सिलेबस के अनुसार पहले उसकी तैयारी करे और तैयारी हो जाने के बाद पिछले 10 वर्षो के प्रश्नों को लेकर निर्धारित समय-सीमा के अन्दर खूब अभ्यास करे. पिछली परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का अभ्यास करने से आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होगी और समय रहते अपनी कमियों को जानने का अवसर भी मिलेगा.
अगर आप अपनी कमजोरियों को जानकर समय रहते उसे दूर कर लेते है और उसके बाद परीक्षा देते है तो आपके सफलता के चांसेज काफी बढ़ जाते है. बेहतर स्ट्रेटजी यह है की आप सबसे पहले उन्ही प्रश्नों को हल करे, जिन्हें अच्छी तरह से आप जानते है.
इसके अलावा भी इन बातो पर ध्यान दे- शुरुआत में ही यह सोच ले की आपको किस क्षेत्र मेंकैरियर बनाना है, उस क्षेत्र में सफलता के लिए जुट जाये.
पूर्ण समर्पण के साथ पढाई करे. कोचिंग के अलावा घर पर भी पढाई करे.
स्वयं का सेल्फ कॉन्फ़िडेंस बनाये रखे. खुद पर किसी भी प्रकार का दबाव न आने दे.
अपनीकमजोरियो को खोजे और उन्हें दूर करने का प्रयास करे.
टापिक्स को रटने के बजाय समझकर पढने की कोशिश करे.
पढाई में निरन्तरता रखे. रेग्युलर पढाई करने से वह बौझिल महसूस नहीं होती है.
किसी भी प प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी प्लानिंग से करे ताकि रिविजिन में परेशानी न आये.
तनाव से बचे. खुद को तनावमुक्त रखने के लिए अपने हॉबी के अनुसार कोई स्पोर्ट्स या मनोरंजन करे.
विडियो को अंत देखने के लिए धन्यवाद, और लोगों के मार्गदर्शन करने के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
No comments:
Post a Comment