Monday, March 30, 2020

लॉकडाउन में घर बैठे करें पेड इंटर्नशिप, 4 कंपनियां दे रहीं मौका



कोरोना वायरस के कहर को कम करने लिए देश में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है. बता दें, इस वायरस के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ रही है, वहीं कई लोगों की नौकरियां भी उनके हाथ से जा चुकी है. ऐसे में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो फ्रेशर्स को पेड इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं. कमाल की बात ये है कि कंपनियां आपको वर्क फ्रॉम होम भी दे रही हैं. जानें डिटेल्स.

2. कंपनी का नाम- Web Development at Ideoholics Design Studio

स्थान - घर से ही काम करना होगा.

सैलरी - 10,000 रुपये महीना 

लिंक - https://bit.ly/IE-215

आवेदन की अंतिम तिथि - 24 अप्रैल, 2020

कौन आवेदन कर सकता है - HTML, CSS और Adobe XD की जानकारी रखता हो.

3. कंपनी का नाम- WBusiness Development (Sales) at SureT

स्थान - घर से ही काम करना होगा.

सैलरी - 10,000 रुपये महीना. 

लिंक - https://bit.ly/IE-216

आवेदन की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2020

कौन आवेदन कर सकता है - इस कंपनी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश आनी चाहिए.

4. कंपनी का नाम- Business Development (Sales) at HYBRIQUES TECHNOLOGY

स्थान - घर से ही काम करना होगा.

सैलरी -7,000 रुपये महीना. 

लिंक -https://bit.ly/IE-217

आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अप्रैल 2020

कौन आवेदन कर सकता है- एडोब फोटोशॉप, एडोब इलस्ट्रेटर, एडोब फ्लैश और एडोब आफ्टर इफेक्ट्स की जानकारी रखता हो.

5. कंपनी का नाम- Operations at K21 Academy

स्थान - घर से ही काम करना होगा.

सैलरी -7,000 रुपये महीना. 

लिंक - https://bit.ly/IE-218Application 

आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अप्रैल, 2020

कौन आवेदन कर सकता है - वर्डप्रेस, डिजिटल मार्केटिंग , सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM), सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) की जानकारी हो.

इस बीच, एआईसीटीई ने कोरोना वायरस महामारी के बीच इस वर्ष के लिए अपनी अनिवार्य इंटर्नशिप पॉलिसी को बदल दिया है. छात्रों को घर से काम करने की अनुमति के अलावा कोई इंटर्नशिप लेने की अनुमति नहीं है.

Source - Aaj Tak 

No comments: